उत्तराखंड

आधी रात देहरादून में ताबड़तोड़ छापेमारी

Midnight raid in Dehradun

देहरादून। सोमवार रात ओएनजीसी चौक पर हुए भीषण हादसे के बाद देहरादून प्रशासन ने मंगलवार देर रात शहरभर में पब और बार में छापेमारी की। इस दुर्घटना में छह युवाओं की मौत हो गई थी, और पब व बार के मध्य रात्रि के बाद भी खुले रहने की शिकायतों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आदेश पर डीएम सविन बंसल ने खुद छापेमारी की कमान संभाली और देर रात सड़क पर उतरकर कार्रवाई की।

डीएम बंसल के नेतृत्व में पांच टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की, और यह सुनिश्चित किया कि सभी पब और बार निर्धारित समय के भीतर बंद हो जाएं।

छापेमारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया, जिसमें एक टीम की जिम्मेदारी खुद डीएम सविन बंसल ने संभाली। अन्य चार टीमों का नेतृत्व एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर और एसडीएम विकासनगर ने किया, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उतरीं। रात 11 बजे पब और बार के बंद होने के निर्धारित समय के बाद, डीएम ने कैंप कार्यालय से छापेमारी शुरू की। इस दौरान किशन नगर स्थित ब्रिस्टल बार 11:20 बजे के बाद तक खुला पाया गया, जिसे एसडीएम सदर ने तुरंत बंद करवा दिया। छापेमारी रात 1 बजे तक जारी रही, और इस दौरान डीएम को भी कुछ अन्य बार खुले मिले।

बार मैनेजर पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश, देर रात तक शराब परोसने वाले बार में सीलिंग की कार्रवाई, जुर्माना भी लगेगा

डीएम सविन बंसल ने बताया कि रियोन टुकड़ा बार के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि यहां रात 11 बजे के बाद भी 20 से अधिक लोगों को शराब परोसी जा रही थी। इसी तरह, राल्फ पब में भी निर्धारित समय के बाद शराब परोसने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने स्पष्ट किया कि जिन पब और बार संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उन्हें भारी जुर्माना और बार को सील करने की सजा दी जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button