
देहरादून, 25 अगस्त: उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए रविवार का दिन भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बेहद अहम रहा, लेकिन परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की कम उपस्थिति ने आयोग को चौंका दिया। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में कुल 15,887 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से सिर्फ 4,912 ही शामिल हुए, यानी लगभग 69% उम्मीदवार परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
30 पदों के लिए हुई थी लिखित परीक्षा
UKSSSC ने रविवार, 24 अगस्त 2025 को राज्य भर में सहायक प्रयोगशाला और मशरूम पर्यवेक्षक (वर्ग-3) के कुल 30 रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की। परीक्षा के लिए राज्य के देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नकल रोकने के लिए आयोग ने इस बार सख्त उपाय किए। प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई, पुलिस द्वारा तलाशी करवाई गई और परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए। इसके चलते परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी रही। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई और इसमें विभिन्न विभागों का सहयोग सराहनीय रहा।
10,000 से अधिक अभ्यर्थियों की गैरहाजिरी बनी चिंता का विषय
जहां परीक्षा संचालन में कोई शिकायत नहीं आई, वहीं अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति ने आयोग और विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है। 15,887 पंजीकृत उम्मीदवारों में से केवल 30.92% ने ही परीक्षा दी, बाकी 10,975 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
कम उपस्थिति की संभावित वजहें
हालांकि आयोग ने कोई औपचारिक कारण नहीं बताया, लेकिन यह माना जा रहा है कि इन दिनों राज्य में खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश के कारण यात्रा में परेशानी ने छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने से रोका होगा।
मुख्य बिंदु:
-
कुल पंजीकरण: 15,887
-
परीक्षा में शामिल: 4,912
-
अनुपस्थित: 10,975
-
उपस्थिति प्रतिशत: 30.92%
-
परीक्षा जिले: देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल
-
पद: सहायक प्रयोगशाला व मशरूम पर्यवेक्षक (वर्ग-3)
-
कुल पद: 30