सीआईएससीई उत्तराखंड रिजनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 में अधिराज चौधरी ने जीता स्वर्ण पदक
सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के खिलाड़ी को 3-0 से हराकर नेशनल टूर्नामेंट के लिए किया क्वालीफाई

देहरादून, 24 जुलाई 2025:
उत्तराखंड के उदीयमान टेबल टेनिस खिलाड़ी और द हैरिटेज स्कूल, देहरादून के आठवीं कक्षा के छात्र अधिराज चौधरी ने सीआईएससीई उत्तराखंड रिजनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ ही अधिराज का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता (नेशनल टूर्नामेंट) के लिए हो गया है।
यह प्रतियोगिता श्री राम सेंटेनियल स्कूल के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें राज्यभर के प्रतिष्ठित स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में अधिराज ने सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी के खिलाड़ी को एकतरफा अंदाज में 3-0 से मात देकर यह खिताब अपने नाम किया।
शुरुआत से ही दिखाया दबदबा
मैच के शुरू होते ही अधिराज चौधरी ने तेज और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और विपक्षी खिलाड़ी को अंक जुटाने का भी मौका नहीं दिया। पूरे मैच के दौरान उन्होंने क्लास और कंट्रोल का संतुलित उदाहरण पेश करते हुए लगातार अंक अर्जित किए। अंतिम सेट में भी उन्होंने आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए बिना किसी दबाव के निर्णायक बढ़त बनाई और मैच को 3-0 से जीत लिया।
नेशनल टूर्नामेंट के लिए हुआ चयन
स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही अधिराज चौधरी का चयन नेशनल लेवल टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए हो गया है, जिससे न केवल उत्तराखंड राज्य, बल्कि द हैरिटेज स्कूल और उनके परिवार का भी नाम गौरव से ऊँचा हुआ है।
स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने दी बधाई
इस गौरवशाली उपलब्धि पर द हैरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ. अंजू त्यागी, तथा स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने अधिराज को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
स्कूल प्रबंधन ने विश्वास जताया कि अधिराज नेशनल टूर्नामेंट में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल होगा।