
हरबंश कपूर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ में भाषा समर कैंप का आयोजन।
देहरादून हरबंश कपूर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ ,में ग्रीष्मावकाश के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित “भारतीय भाषा समर कैंप” के अंतर्गत हरबंश कपूर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कौलागढ़ में सामाजिक संस्था “धाद” को आमंत्रित किया गया।
इसअवसर पर स्थानीय भाषा विशेषज्ञ श्रीमती शांति बिंजोला ने लोकगीतों के माध्यम से छात्राओं को गढ़वाली भाषा की समृद्ध परंपरा से अवगत कराया।
विद्यालय की छात्राओं ने संस्कृत वंदना और गढ़वाली स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया और सराहना प्राप्त की। इसी कार्यक्रम के दौरान “एक कोना कक्षा का” पहल की भी शुरुआत की गई।
·
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी पेटवाल सहित श्री गणेश उनियाल, श्रीमती डोभाल, श्रीमती रजनी रावत, श्रीमती रीना रावत तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।