उत्तराखंड

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सीआईएमएस कॉलेज में हुआ कार्यक्रम

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सीआईएमएस कॉलेज में हुआ कार्यक्रम

देहरादून।

रिपोर्ट आयुष बडोला

विश्व तंबाकू निषेद दिवस पर सीआईएमएस कॉलेज में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम कॉलेज की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना करते हुए विश्व तंबाकू निषेद दिवस पर आए हुए (अतिथियों ) वक्ताओं डॉ. मनोज वर्मा district TB ऑफिसर देहरादून, चिंतामणि सेमवाल पूर्व प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी , स्वाति शर्मा HOD डिपार्टमेंट पैरामेडिकल सीआईएमएस ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विश्व तंबाकू निषेद दिवस पर आए हुए सभी अतिथियों का चेयरमैन ललित जोशी ने पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
चेयरमैन ललित जोशी ने विश्व तंबाकू निषेद दिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को तंबाकू से होने वाले कैंसर के बारे मै बताया।

चेयरमैन ललित जोशी ने तंबाकू से जुड़े मुख्य कैंसर के बारे मैं बताते हुए कहा कि मुंह, गले और फेफड़ों के कैंसर, के लक्षणों में शामिल हैं।साथ ही जोशी ने कहा कि जो उनके द्वारा विगत वर्षों से चलाई जा रही मुहिम ” नशे को ना जिंदगी को हां ” को अब विभिन्न विभिन्न प्रदेशों में भी चलाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज वर्मा ने चेयरमैन ललित जोशी की सराहना करते हुए बच्चों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। डॉ वर्मा ने अपने जीवन काल के अनुभव को सभी के साथ साझा किया गया , व बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर आए हुए अतिथि चिंतामणि सेमवाल ने सीआईएमएस कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि जहां देखो ” नशे को ना जिंदगी को हां ” का टाइटल लिखा हुआ है, और आप सभी बच्चों पर मुझे आशा ही नहीं अथवा पूर्ण विश्वाश है, कि आप कभी नशा नहीं करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे क्योंकि आपको आपके कॉलेज से शिक्षा मिली हुई है, नशे को ना, जिंदगी को हां।

साथ ही सेमवाल ने नशे के प्रति बच्चों के संग जागरूक नारे लगाए गए, व बच्चों को नशे न करने की शपथ दिलवाई गई। आयोजन के लिए सेमवाल ने चेयरमैन ललित जोशी का आभार व्यक्त किया व आगामी वर्षों में होने वाले नशे के प्रति जागरूक कार्यक्रम मै आने को कहा।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कॉलेज के पैरामेडिकल डिपार्टमेंट के छात्र छात्राओं के 8 समूहों ( ग्रुपों ) ने नशे के प्रति पेंटिंग/ पोस्टर बनाए गए, आए हुए अतिथियों व चेयरमैन ललित जोशी ने बच्चों के द्वारा बनाए के पोस्टरो को देखा व बच्चों की सराहना की।

8 ग्रुपों द्वारा जो पोस्टर बनाए गए थे वह एक प्रतियोगिता थी , 8 ग्रुपों मै से 3 ग्रुप प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए।
प्रथम ग्रुप को 1,100 रुपए की धनराशि व सील्ड से सम्मानित किया गया।

द्वितीय ग्रुप को 8,00 रुपए की धनराशि व सील्ड।
तृतीय ग्रुप को 600 रुपए की धनराशि व सील्ड दी गई।
बाकी के 5 ग्रुपों को जिन्होंने प्रतिभाग किया था उन्हें 500 रुपए की धनराशि दी गई।

कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ ( नाटक ) कर ” नशे को ना जिंदगी को हां ” का संदेश दिया गया।
नाटक में बताया गया कि कैसे एक आदर्श छात्र को नशे की लत लगती है , और कैसे उस छात्र की जिंदगी बर्बाद होती है… व नशे के कारण मुंह (जबड़ा) मैं कैसे कैंसर होता है, और कैसे एक दिन उस छात्र की आवाज चली जाती है।
इसलिए ” नशे को ना जिंदगी को हां ” कहिए।

नुक्कड़ ( नाटक ) करने वाले छात्र छात्राओं को 1,100 की धनराशि दी गई। मंच का संचालन कॉलेज के छात्र व छात्रा के द्वारा किया गया , जिन्हें 101 , 101 की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पैरामेडिकल डिपार्टमेंट के छात्र छात्राएं व पैरामेडिकल डिपार्टमेंट के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button