गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर चलती बाइक में लगी आग, पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
एडिशनल टीएसआई दीवान सिंह तोमर और कॉन्स्टेबल टीपी शेर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक की मदद से आग पर पाया काबू।

हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती बाइक अचानक आग का गोला बन गई। फ्लाईओवर पर मौजूद अन्य वाहन चालकों और राहगीरों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई, लेकिन तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई।
घटना गुरुकुल कट के पास की है, जहां ड्यूटी पर तैनात एडिशनल टीएसआई दीवान सिंह तोमर और कॉन्स्टेबल टीपी शेर सिंह ने बाइक में आग लगती देखी। बिना समय गंवाए दोनों मौके पर पहुंचे और पास खड़े ट्रकों से सहायता मांगी।
ट्रक चालक ने सौंपा अग्निशामक यंत्र
पुलिसकर्मियों की मदद के लिए एक ट्रक चालक ने अपना फायर एक्सटिंग्विशर (अग्निशामक यंत्र) पुलिस को सौंपा, जिसकी मदद से मोटरसाइकिल में लगी आग पर काबू पा लिया गया। आग की लपटें भयानक थीं, लेकिन समय रहते उसे बुझा दिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
बड़ी दुर्घटना टली
अगर कुछ पल और देर होती, तो आसपास खड़े अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ सकते थे। बाइक चालक को समय रहते वहां से हटा लिया गया और वह सुरक्षित है।